टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में दो पायदान ऊपर उठे मुकेश अंबानी


 

 

 नई दिल्ली। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की ताजा लिस्ट में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दो पायदान चढ़कर अब  9वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों रिलायंस के शेयरों में गिरावट की वजह से वह पांचवें स्थान से एक ही दिन में नौवें स्थान पर आ गए थे। अब उनके ऊपर वॉरेन बफेट, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिलगेट्स, बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली और जेफ बेजोस हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग में टॉप पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस काबिज हैं। दुनिया भर में 100 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले रईसों की संख्या अब चार हो गई है। अब 100 अरब डॉलर क्लब में चौथे नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी पहुंच गए हैं। शुक्रवार तक उनकी संपत्ति 107.7 अरब डॉलर थी।

 वहीं तीसरे स्थान पर बिलगेट्स हैं, जिनका नेटवर्थ  118.2 अरब डॉलर है। दूसरे स्थान पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है, जिसकी कुल संपत्ति 124.8 अरब डॉलर है। टॉप पर बैठे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से महज 6.6 अरब डॉलर कम है। फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार