सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश, डीजे-बैंड वाले 100 लोगों में शामिल नहीं, पुलिस करें दुव्र्यहार तो करें शिकायत, अन्य कई निर्देश



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। कोरोना के संक्रमण के बीच कई यूपी में फिर सख्ती शुरू हो गई है। ऐसे में शासन द्वारा निर्देश प्राप्त है कि सोशल डिस्टेंस के साथ कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया जाये। इस बीच शादी समारोह में अतिथियों की संख्या को 200 से घटाकर 100 कर दिया है। जिसको लेकर तमाम लोगों में उपापोह की स्थिति बनीं हुई है। जिसको देखते हुए सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि शादी समारोह में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके लिए किसी के भी आदेश की कोई जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी-विवाह के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कहीं से भी पुलिस के दुर्व्‍यवहार की शिकायत आई तो अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने यह भी साफ किया कि इसमें भी शामिल होने वाले सौ लोगों की संख्या में बैंड पार्टी तथा डीजे के साथ ही काम करने वाले अन्य लोग शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि वैवाहिक या किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर प्रदेश में कहीं से भी समारोहों में पुलिस तथा प्रशासन की तरफ से दुव्र्यवहार की शिकायत आई तो होगी सख्त कार्रवाई। इसके साथ ही इस प्रकार के किसी भी मामले में अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।

इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि सीएम जिलाधिकारी स्वयं शादीस्थल जाकर निरीक्षण करें या फिर अधिनस्थ अधिकारी को भेजकर आदेश का सख्ती से पालन करवाएं। किसी भी शादी में सौ से ज्यादा मेहमान होने पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाए। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार