कहीं 100, कहीं 200 तो कहीं सिर्फ 50 वोटों का फासला, दिलचस्प है यह चुनाव, सभी दलों की बढ़ी है धड़कनें, देर रात तक आयेंगे रिजल्ट



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती चल रही हैं। जैसे-जैसे वोटों गिनती होती जा रहा है, वैसे-वैसे यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 243 सीटों के रुझानों में से 126 पर जेडीयू़, 103 पर राजद़, लोजपा-2 और अन्य 12 सीटों पर आगे है। अन्य में कम से कम 2 सीटों पर एआईएमआईएम आगे हैं।

इन सीटों में राजद-50, कांग्रेस-23 और लेफ्ट 20 सीटों पर आगे है। वहीं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते मतगणना बहुत धीरे हो रही है। इस बीच खबर है कि कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 200-1000 वोटों का अंतर है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार 55 से ज्यादा सीटों पर 1000 वोटों और करीब 30 सीटों पर 500 से कम वोटों का अंतर है। वहीं 7 सीटों पर 200 सीटों का अंतर है। इस्लामपुर में जहां 82, तो वहीं नरकटियागंज में 100 वोटों का अंतर है। दूसरी ओर नोखा में 70 वोटों का अंतर है और बाजपट्टी में यह अंतर 26 वोटों तक का है। वहीं सुगौली में 69 वोट, एकमा में 200 और आरा में 126 वोट का अंतर है।

दूसरी ओर बिहारीगंज में सिर्फ 9, कसबा में सिर्फ 5 वोटों का अंतर है। बताया गया कि अब तक औसतन 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। अभी तक कुल कास्ट किए गए वोट्स में सिर्फ आधे की ही गिनती हो पाई है।

वहीं भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। मतगणना के रुझानों में भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 46 सीट और वीआईपी पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा