यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में इस बार होंगे कई अहम बदलाव, पढ़ेंं पूरी खबर....



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। कोरोना संकट के कारण यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कई बदलाव करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की ओर से इस साल कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सबसे अहम बदलाव परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर है। इस बार एक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की गई है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यूपी बोर्ड की अतिरिक्त मुख्य सचिव के हवाले से कहा गया है कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर कोरोना के कारण दोनों पालियों को मिलाकर न्यूनतम 150 परीक्षार्थी तथा अधिकतम 800 परीक्षार्थी होने चाहिए। पहले यह संख्या न्यूनतम 300 तथा अधिकतम 1200 थी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में किसी भी छात्र को ऐसा परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा, जो बालिका विद्यालय है।

इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए भी स्वकेंद्र या 5 किमी की परीधि में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। इतना ही नहीं बोर्ड की परीक्षा देने वाली छात्राओं के परीक्षा केंद्र का निर्धारण भी उनके घर से 5 किमी के अंदर किया जाएगा। यह निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से किया गया है। 



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार