यूपी में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहा जुल्म, 5 साल में 9703 के साथ रेप और 25 हज़ार का अपहरण


यूपी में अपराधियों के लगातार ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। इसके बाद भी अपराधी महिलाओं और बच्चियों को नहीं बख्श रहे हैं। खासकर नाबालिग बच्चियां बड़ी संख्या में शिकार बन रही हैं। विधानसभा में पेश किए गए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यूपी में बच्चियों के साथ होने वाले रेप और अपहरण के केस हजारों में पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
यूपी में पुलिस अफसरों पर ही अपराधियों संग साठगांठ के आरोप लगने लगे हैं। 17 दिसम्बर 2019 को यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सुषमा पटेल ने प्रदेश में बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों का मामला उठाया था। इसके जवाब में यूपी सरकार ने बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के आंकड़े पेश किए थे। इन आंकड़ों के अनुसार यूपी में एक जनवरी, 2015 से 30 अक्टूबर, 2019 तक 18 साल से कम उम्र की बच्चियों के मर्डर के 988, रेप 9703, अपहरण 25615 और दूसरे गंभीर अपराध के 2607 मामले दर्ज किए गए थे।


इन मामलों में हत्या में शामिल 121, रेप में 1105, अपहरण में 786 और दूसरे गंभीर अपराधों में शामिल 118 आरोपियों को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया। वहीं हत्या के 20, रेप 189, अपहरण 1704 और दूसरे गम्भीर अपराधों में दर्ज 76 मामलों की जांच चल रही है। अगर यूपी में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की बात करें तो इसमें कमी नहीं आई है। एक साल में महिलाओं और बच्चियों के साथ हुए अपराधों में 11208 केसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मार्च 2018 में विधायक नाहिद हसन ने यह मामला विधानसभा में उठाया था। विधायक ने 1 अप्रैल 2016 से लेकर 31 जनवरी 2017 तक महिलाओं और बच्चियों के साथ हुए रेप, अपहरण, छेड़छाड़, दहेज हत्या और शीलभंग से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी थी। वहीं इसकी तुलना में 1 अप्रैल 2017 से लेकर 31 जनवरी 2018 में भी हुए इस तरह के मामलों का आंकड़ा सदन में रखा गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार