यूपी में एक साल में दुगनी हुई बेरोजगारी, श्रम मंत्रालय ने साझा किए आंकड़े



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पर चिंता पैदा करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 2018 की तुलना में 2019 में यूपी में बेरोजगारी दर दोगुनी हो गई है। ये जानकारी यूपी सरकार की तरफ से ही साझा की गई है। कांग्रेस विधायक और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बेरोजगारी पर विधानसभा में यूपी के लेबर और रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से सवाल किया था जिसका संबंधित विभाग की तरफ से जवाब दिया गया है। 


इस जवाब में बताया गया है कि क्राइम की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी दर 2018 में 5.92 प्रतिशत थी, जबकि 2019 में बेरोजगारी दर 9.97 प्रतिशत रही। यानी 2018 से तुलना की जाए तो 2019 में यूपी में बेरोजगारी दर लगभग दोगुनी हो गई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार