विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर ने किया दान उत्सव का आयोजन, 30 जरूरतमंदों को बांटा कंबल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बनारस नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपल लिविंग विद एचआईवी एड्स सोसायटी (विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर), कैलेवरी चप्पल ट्रस्ट एवं पराशर एग्रोटेक बायो प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से बुधवार को दान उत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ए0आर0टी0 सेंटर की एस0एम0ओ0 डॉ प्रीति अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी पीएलएचआईवी साथियों को नियमित आरटी की दवा खाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही इस कोरोना काल में जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने और मास्क लगाकर रखने, सेनिटाईजर व साबुन पानी से बराबर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पराशर एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि राजकुमार पाठक के द्वारा सभी साथियों को धन्यवाद किया गया एवं 30 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक अनीता सिंह उकेश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव सुनील सेठ के द्वारा सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। कार्यक्रम में बनारस नेटवर्क के कार्यकर्ता संगीता, गीता, मनीष, रविंद्र एवं संतोष में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।