वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे आठ गोवंशीय पशु बरामद
भागलपुर ,देवरिया । तस्करी कर वध के लिए पीकप से बिहार ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने बरामद कर पीकप चालक को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए पिकअप से आठ गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं।
रविवार को गस्त पर निकले थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार को सूचना मिली की एक पिकअप में पशुओं को लादकर तस्कर लार रोड के तरफ से बिहार ले जा रहे हैं । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हमराही सिपाहियों के साथ एक्शन में आ गए । पुलिस ने कुन्डौली के समीप पिकअप को रोक लिया । पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें से आठ गोवंशीय पशु बरामद हुए । मौके से पिकअप चालक रविन्द्र कुशवाहा निवासी माड़ीपुर थाना खामपार, देवरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।इस सम्बंध में एसओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पिकअप में लदे पशुओं को बरामद किया गया है ।पशु क्रूरता और गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।