ट्रक ने उपनिरीक्षक को मारी टक्कर, मौत
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल के समीप शनिवार को एक ट्रक की टक्कर से अमेठी जिले के आकापुर गांव के निवासी उप निरीक्षक परवेज असलम खान (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल एसआई को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह लगभग दो माह पूर्व ही घूरपुर थाने में बतौर एसआई पद पर तैनात किए गए थे।