तालाब में मछली मारने गया युवक डूबा, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। थाना क्षेत्र के कलानी गांव में रविवार को दिन में मछली मारने गए अर्पण 12 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई। देर शाम पुत्र के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


मजदूर सोलू राम का पुत्र अर्पण सुबह खाना खाने के बाद गांव के तालाब पर मछली मारने के लिए जाल लेकर गया था। उसके बाद दोपहर के वक्त घर में कुछ मेहमान के आ जाने के कारण परिवार के लोग उसमें व्यस्त हो गए। शाम के वक्त मेहमान लोगों के जाने के बाद परिवार के लोगों का ध्यान अर्पण की ओर गया। 


मगर उसका कहीं पता न चलने पर लोग खोजबीन में जुट गए, घंटों मशक्कत के बाद उसका शव गांव के तालाब में बरामद हुआ। सोलू राम के चार पुत्रों में अर्पण तीसरे नंबर का था। मिर्गी की शिकायत के कारण उसका नाम स्कूल में नहीं लिखा गया था। पुत्र की मौत के बाद जहां पूरा परिवार सदमे में है, वही मां दुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार करने में जुटे हुए हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार