सोमवार से प्रस्तावित है बिजलीकर्मियों की हड़ताल, सभी विद्युत उपकेंद्र और फीडरों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर, है पूरी तैयारी

बिजली कर्मियों की आज से प्रस्तावित हड़ताल देखते हुए प्रशासन ने की व्यापक तैयारी


- कमिश्नर ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को दिये विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश


- कमिश्नरी दफ्तर, जिला प्रशासन, भिखारीपुर व सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में नियंत्रण कक्ष


- तमाम सबस्टेशनों पर अबाध बिजली सप्लाई रखने के लिए संविदा पर भी लगाए कर्मचारी


- संवेदनशील उपकेंद्रों और फीडरों समेत कई स्थान पर लगाए गये मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी



सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों की सोमवार से प्रस्तावित पूर्व घोषित हड़ताल को देखते हुए जनपद से लेकर मंडल स्तर तक प्रशासन ने सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। ताकि हड़ताल की स्थिति में कहीं भी विद्युत आपूर्ति में बाधा न पहुंचे और नागरिकों, कारोबारियों, दुकानदारों, कारखानों आदि को सुचारु रूप में बिजली सप्लाई कराना संभव हो। विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों और फीडरों को चिह्नित कर निगरानी की जिम्मेदारी कई स्थर पर सौंपी गयी है।
इसके लिए संविदा पर भी कर्मचारियों को लगाया गया है। कमिश्नरी कार्यालय, जिला प्रशासन, सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर और भिखारीपुर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर रविवार अर्द्धरात्रि से चालू कर दिया गया। सभी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेंगे। ताकि पर्याप्त सूचना समय से मिलती रहे। बिजली आपूर्ति में किसी भी स्तर पर बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।


कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये हैं। कंट्रोल रूम में चार शिफ्टों में नोडल अफसर और कर्मचारी लगाए गये हैं। मंडलस्तरीय नियंत्रण कक्ष में लगायी गयी टीमें शासन एवं अन्य उच्चस्तर से तय प्रारूप पर जनपदों से प्राप्त कर सूचनाओं समेत शिकायत तथा अन्य आवश्यक जानकारी जुटाकर प्रतिदिन कमिश्नर को देंगे।


इधर, डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि हड़ताल के निबटने के लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारी की गयी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उसका समाधान कराना संभव हो। बिजली विभाग समेत विभिन्न महकमों से तालमेल कर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्युत विभाग की मांग के अनुसार मजिस्ट्रेस व फोर्स लगायी गयी है। विद्युत विभाग ने अपनी आरआर टीम बी गठित कर वाहनों की व्यवस्था की है। भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय परिसर के अंदर व आस-पास के क्षेत्रों में खास चौकसी रहेगी।


कंट्रोल रूम को दें सूचना
- कमिश्नरी कार्यालय में 0524-2502158, वाराणसी जिले में टोल फ्री नंबर 1912, भिखारीपुर स्थित कार्यालय में 0542-2300136, सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर 0542-2221944


इन उपकेंद्रों पर रहेगी खास नजर
- वाराणसी जनपद में एक 440 केवीएक के एक, 220 केवीए के चार, 132 केवीए के आठ, 32/ 11 केवीए के 82 सबस्टेशन और 229 फीडर स्टेशन चिह्नित किये गये हैं।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार