श्रमिक का लोन पास करने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक ने मांगा कमीशन, डीएम-सीएम से की शिकायत



जनसंदेश न्यूज़
शादियाबाद/गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा बाजार स्थित युनियन बैंक सौरी में तैनात शाखा प्रबंधक रवि कुमार के खिलाफ एक बार फिर ऋण देने में रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। सलेमपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने डीएम एमपी सिंह से लिखित शिकायत किया है। इसके अलावा सीएम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। 


सलेमपुर गांव निवासी राजेंद प्रसाद रावण पुत्र परशुराम ने पत्र के माध्यम से  आरोप लगाया कि भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पी श्रमिकों के लिए ओडीओपी में श्रमिकों से ऋण के लिए आवेदन मांगा गया था। प्रार्थी भी योजना में उद्योग के लिए आवेदन किया था। उसके बाद ऋण आवेदन के लिए शाखा प्रबंधक से सम्पर्क करना शुरू किया। 


इसी बीच, दीनदयाल हस्त कला संकुल बड़ा लालपुर वाराणसी मे सभी ऋण हस्तशिल्प आवेदकों को बुलाया गया और आश्वस्त किया गया कि आप लोगों का ऋण प्राप्त हो जायेगा। लेकिन सौरी बैंक शाखा प्रबंधक ऋण के नाम पर केवल बरगलाते रहे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ऋण के बदले मोटा कमीशन की मांग करते रहे। लेकिन उनकी मांग पूरा न करने पर बैंक मैनेजर रवि कुमार ने फाइल वापस कर दिया। 


वहीं, इनके शिकायत के बाद ग्रामीणों तथा बाजार वासियों ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शाखा प्रबंधक के कार्य को लेकर व्यापारी सहित आम लोग बहुत परेशान हो गए है। इस संबंध में एलडीएम के फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नही उठाया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार