शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाई: एसडीएम
रुद्रपुर, देवरिया। ब्लॉक सभागार एवं तहसील सभागार में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ एवं सुपरवाइर को पंचायत चुनाव में कार्य दायित्व से अवगत कराया गया।
उप जिलाधिकारी संजीव उपाध्याय ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य में एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम एवं मृतक और शिफ्ट लोगों का नाम हटाया जाएगा। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारूप पर सूचनाएं तथ्यपरक देनी होगी । एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे लोगों को का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें अपने आयु से संबंधित प्रमाण पत्र देने होंगे। जल्द ही बीएलओ के लिए ई बीएलओ एप्प जारी किया जाएगा।
बीएलओ , अपने संबंधित बूथों पर जाकर वोटर से संबंधित आवश्यक सुविधाओं से निर्वाचन आयोग को अवगत कराएंगे। विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर, आंशिक रूप से गौरी बाजार, भलुअनी एवं बैतालपुर के गांव में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कराई जा रही है । किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर संबंधित बीएलओ एवं पर्यवेक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । यदि गांव में निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार से बीएलओ के ऊपर कोई दबाव बनाया या उन्हें परेशान किया गया, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र, नायब तहसीलदार धर्मवीर भारती, मुबारक खान, सुबोध नाथ पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, अमर देव सिंह, संजय कुमार, रामकिशोर मौर्या, अशोक सिंह, दिवाकर देव मालवीय, विजय सिंह,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।