शौच के बाद पानी लेने गये युवक का फिसला पैर, जरगो बांध में डूबकर मौत
जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सियरहा जंगल महाल के निवासी एक युवक की शौच के बाद जरगो बांध में पानी लेने के दौरान फिसलने से डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। उधर मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सियरहा निवासी राजेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय मोहन पाल उम्र लगभग 36 वर्ष की जरगो बांध पर शौच करने के पश्चात पानी छूने के लिए गया। जहां उसका अचानक पैर फिसल जाने से बांध में डूब कर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही स्थानीय लोगों व पंकज उपाध्याय के द्वारा थाने पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे अहरौरा थानाध्यक्ष राजेश चौबे अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक को एक लड़का व दो लड़की हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।