राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा के गिरफ्तारी से कांग्रेसियों में उबाल, प्रशासन ने किया गिरफ्तार
देवरिया- राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा हाथरस बलात्कार पीड़िता के परिजनो से मिलने जाने के दौरान रास्ते में गिरफ्तारी और राहुल गांधी को प्रशासन रोकने के दौरान धक्का देने की बात जैसे ही सूचना प्रदेश में आग की तरह फैली कांग्रेसी आक्रोशित हो गये और सड़को पर उतर आये। जिले के कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनो कार्यकर्ता झण्डा बैनर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सड़क जाम करने लगे। जिसकी भनक प्रशासन को लगी और कुछ पल में सुभाष चैक पुलिस चैकी में तब्दील हो गया। प्रशासन के तरफ से सदर एस0डी0एम0 व सीओ निष्ठा उपाध्याय किसी भी तरह के आन्दोलन न करने के लिए बार-बार समझा रही थी लेकिन कांग्रेसी जिला प्रशासन के एक भी शब्द सुनने के लिए तैयार नही थे और लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़क पर सारे कार्यकर्ता बैठकर सड़क जाम कर दिये। जिससे शहर की मुख्य सड़क जाम हो गया। मामले को बढ़ता देखकर प्रशासन वहां बसो को बुलाकर जबरन कांग्रेसियों को उठाकर बसो में लादकर गिरफ्तारी की ।
गुरूवार की दोपहर लगभग दोपहर बाद कांग्रेस पार्टी में एकाएक उबाल राहुल गांधी को धक्का देने के सूचना पर आ गया। कुछ ही दे में माहौल गरम हो गया और सभी कार्यकर्ताओं एक दूसरे को सूचना देकर आन्दोलन के लिए सुभाष चैक पर पहुच गये और सरकार विरोध नारे लगाने लगे। आचार संहिता को लेकर प्रशासन किसी भी मामले में ढील देने को तैयार नही था। सदर एसडीएम व सीओ सिटी बार-बार कांग्रेसियों को सड़क से हटकर अपनी बात कहने कोे कह रहे थे लेकिन वे मानने के लिए तैयार नही थे,और वही सड़क पर बैठ गये, और नारेबाजी करने लगे जाम लगता देख सदर एसडीएम ने इन लोगो को हटाने के लिए तेवर सख्त कर इन्हें जबरन बसो में लादकर दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गयी। प्रशासन ने गिरफ्तार कांग्रेसियों को पुलिस लाइन में भेज दिया। कार्यकर्ता बसो में जाते समय भी सरकार विरोधी नारे लगाते रहे।
गिरफ्तारी देने वालो में संदेश यादव उर्फ मिस्टर, मुकुन्द भाष्कर मणि, आनन्द श्रीवास्तव, नौशाद,नागेन्द्र शुक्ला,जुलेखा खातून,अशोक कुमार,महेन्द्र मणि आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।