पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, ईनामियां बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर ईनामियां अपराधी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला शद्दे उर्फ रिजवान पुत्र बदरुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ प्रतापगढ़ समेत प्रयागराज जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है।
बताया जाता है कि शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त शातिर अपराधी नवाबगंज थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सटीक सूचना मिलते ही एसओजी गंगापार व नवाबगंज थाना क्षेत्र की पुलिस घेराबंदी करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में शातिर अपराधी उर्फ रिजवान के पैर में गोली लग गई। वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और घायल गया। घायल शातिर अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।