प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के फिर बिगड़े बोल, नायब तहसीलदार को बोला गुंडा 


लखनऊ. प्रमुख संवाददाताअधिकारी को गुंडा बोलने वाला राज्य मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह नायब तहसीलदार को फटकार लगा रही हैं। सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में स्वाति सिंह कह रही हैं कि ...नायब तहसीलदार हो न? नायब तहसीलदार है कि गुंडा है। मुझे मेरी तहसील में ऐसे लोग नहीं चाहिए जो न्यूसेंस क्रिएट करें। 


सारे अधिकारी यहां बैठे हैं तहसील दिवस में तुम कहां घूम रहे हो? नायब तहसीलदार का कहना है कि मंत्री ने लाइसेंसी रिवाल्वर रखने पर आपत्ति की थी। उनके पास रात के समय खनन रोकने की जिम्मेदारी है। दर्जनों वाहन पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में खनन माफिया दुश्मन बन गए हैं।


खुद की सुरक्षा के लिए रात के समय जब वह खनन रोकने टीम के साथ निकलते हैं तो लाइसेंसी रिवाल्वर लगा लेते हैं। नायब तहसीलदार के अनुसार राजधानी में अब तक सबसे अधिक अवैध खनन के मामले उन्होंने ही पकड़े हैं। मनीष त्रिपाठी ने कहा कि ‘सुबह से लेकर देर रात तक कार्य करने के बाद भी मुझे गुंडा कहा? मंत्री से मुझे ऐसे शब्दों की कतई अपेक्षा नहीं थी। आहत हूं, दुखी भी हूं।सरोजनीनगर के सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राज्य मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में नाराजगी है। इस मामले में मंत्री स्वाती सिंह से सम्पर्क करने के काफी प्रयास किए गए लेकिन उनका फोन बंद जाता रहा। उनके नम्बरों पर मैसेज भेजकर भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।बयान-खनन के प्रकरण पर मंत्री ने निर्देश दिया है। शिकायत आई थी जिसकी जांच कराई जा रही है। महिला पुलिस अधिकारी को कार्यवाही रोकने के लिए धमका चुकी है मंत्री स्वाति सिंह।


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार