पूर्व ब्लाक प्रमुख का लॉज ढहाया, जिला पंचायत सदस्य की सुपारी देने के आरोप में जेल में बंद है पूर्व ब्लाक प्रमुख




जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। बाहुबली माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की ओर से जारी कार्रवाई के तहत रविवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित लवायन कला गांव निवासी एवं विकास खंड चाका ब्लॉक के पूर्व प्रमुख दिलीप मिश्रा के डेयरी तिराहे के समीप व मसिका मोड़ के निकट बने लाज को गिराने के लिए कार्रवाई जारी। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के अलावा संबंधित पीडीए विभाग की टीम मौजूद है।


बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व लावयन कला स्थित कॉलेज में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए इनामियां शूटर को गिरफ्तार किया था। जबकि एक संगठन से जुड़े पदाधिकारी व एक जिला पंचायत सदस्य के खात्मे की सुपारी देने के आरोप में पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।वर्तमान में दिलीप मिश्रा फतेहगढ़ जेल में बंद हैं।


बड़ा मजबूत बना है लाज, ड्रिल मशीन क्षतिग्रस्त
प्रयागराज। रविवार सुबह लगभग 10.30 बजे जिला प्रशासन व संबंधित विभाग पीडीए की टीम जेसीबी लेकर उक्त लाज को गिराने के लिए पहुंची और कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि लाज इतना मजबूत बना हुआ है कि ड्रिल मशीन तक क्षतिग्रस्त हो गए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार