पिंजरा पोल गोशाले की जमीन पर हुए अवैध कब्जे की जांच शुरु


बरहज, देवरिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले आदेश से नगर में लम्बे समय से पिंजरा पोल गोशाले की जमीन भूमाफियाओं के किए अवैध कब्जे से मुक्त होगी।


प्रशासन इसे खाली कराने की तैयारी के तहज जांच कार्यवाही शुरु कर दी। नगर के बाबा गयादास इंटर कालेज के पूरब गाटा संख्या 656, पिंजरा पोल गोशाले के नाम से 0.2670 हेक्टेयर जमीन है। जिस पर कुछ लोगों द्वारा लम्बे समय से अवैध कब्जा व दुकान बनाकर अपनी कमाई का जरिया बनाया गया है। नगर के मुकेश पटेल ने अपनी शिकायत पत्र से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिंजरा पोल गोशाले की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाय। जिसपर सीएम कार्यालय ने उपजिलाधिकारी बरहज को कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। बताते चलें कि पिंजरा पोल गोशाले इस जमीन के साथ बगल स्थित अन्य सरकारी जमीनों पर स्थानीय विधायक सुरेश तिवारी ने राज्य परिवहन निगम के बस स्टेशन का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव बनाया था।लेकिन इन जमीनों पर अवैध कब्जे नही हटाए जाने से बस स्टेशन निर्माण की कार्यवाही अधर में लटक गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी का कहना है कि अवैध कब्जे को खाली कराने हेतु जांच राजस्व निरीक्षक बरहज को दी गई है, रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा