फ्लाईपास्ट में राफेल दिखायेगा अपना जौहर


नयी दिल्ली. वायु सेना के स्थापना दिवस आठ अक्टूबर को इस बार हिंडन वायु सेना स्टेशन पर होने वाले फ्लाईपास्ट में फ्रांस से खरीदा गया राफेल विमान अपने जौहर तथा ताकत का प्रदर्शन करेगा।


भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे हैं जिनमें से पांच वायु सेना के बेड़े में विधिवत रूप से शामिल हो गये है जबकि बाकी की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी।


 वायु सेना ने इस बार फ्लाईपास्ट में अपनी पूरी ताकत झोक रखी है और फ्लाईपास्ट में पिछली बार के 51 की तुलना में इस बार 56 विमान तथा हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं। इनमें लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, मालवाहक विमान और विंटेज विमान शामिल हैं।  यह पहला मौका है जब देश में राफेल इस तरह के बड़े आयोजन में हिस्सा ले रहा है। राफेल विजय फार्मेशन में हिंडन वायु सेना स्टेशन के उपर से उडान भरेगा ।  इस फार्मेशन में वह नेतृत्व करते हुए आगे उडान भरेगा और उसके दोनों ओर दो -दो लड़ाकू विमान उडान भरेंगे।


 इस बार के फ्लाईपास्ट में 19 लड़ाकू विमान, 19 हेलिकॉप्टर , सात मालवाहक विमान , नौ सूर्य किरण विमान तथा दो विंटेज विमान अपनी शक्ति और करबतों का प्रदर्शन करेंगे। लड़ाकू विमानोंं में राफेल , सुखोई ,तेजस, मिग 29 , जगुआर, मिराज , हेलिकाप्टरों में हैवीवेट चिनूक ,  एम आई 17 , रूद्र, मालवाहक विमानों में आईएल -76और सी-130 जैसे विमान होंगे जबकि विंटेजविमानों में डकौटा तथा टाइगरमोथ उडान भरेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार