फर्जी वेबसाइट बनाकर योगी सरकार को लगाया दो सौ करोड़ का चूना, चार गिरफ्तार

 



लखनऊ। खनन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर माइंिनग के परिवहन के लिए वाहनों के ई-रवन्ना (रायल्टी पेपर) जारी कर राज्य सरकार को करीब दो सौ करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।


 राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश खनन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा शिकायते प्राप्त हो रही थी ,कि खनन विभाग में फर्जी ई-रवन्ना (रायल्टी पेपर) बनाकर हजारो ट्रको से अवैध तरीके से बालू, मोरंग व गिप्ती की निकासी की जा रही है। जिससे सरकार को लगभग  दो सौ करोड़ राजस्व की क्षति हो चुकी है।
  उन्होंने बताया कि इस मामले में  सुभाष रंजन (खनन अधिकारी) भू- विज्ञान और खनन निदेशालय खनिज भवन 27/8 राजा राम मोहन राय मार्ग लखनऊ द्वारा साइबर क्राइम के थाने पर पिछले दिनों धारा 420/467/468/471 भादवि व 66,66सी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था और विवेचना के दौरान धारा 120 बी  व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम उपखनिज परिहार नियमावली की धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार