मिस्ड कॉल पर हुआ प्‍यार, प्रेमी ने किया इनकार तो मनाने के चक्‍कर में दलालों के बीच जा फंसी प्रेमिका



जनसंदेश न्यूज़
उत्तराव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा सोनभद्र  जिला निवासी एक दलित युवती से मिस्ड कॉल पर प्रेम हो गया। वही प्रेम इस कदर आगे बढ़ गया कि एक दूसरे के बिना जीना दुश्वार हो गया। युवती के अनुसार रक्षाबंधन के बाद से ही मिस्ड कॉल पर प्रेम संबंध हुआ। दोनों एक दूसरे से मिलना भी शुरू किये और बात आगे बढ़ गई। जब परिजनों को पता चला तो दलित युवती को अपनाने से युवक के घरवालों ने इंकार कर दिया। 


वही दबाव में युवक भी परिजनों के कहने में आकर प्रेमिका से दूरी बनाने लगा। इसकी जानकारी जब प्रेमिका को हुई तो प्रेमी से बात करने की कोशिश की। लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ तो 26 सितंबर को उतरावं थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 



पीड़िता का आरोप है कि युवक द्वारा उसे साथ शादी का झांसा देकर शोषण किया तथा शादी करने से इंकार कर दिया। वही युवती के बीच में बिचौलिया आकर समझौता में लग गए तो युवती बिचौलिया के चुंगल में फंस गई। वही खबर लिखे जाने तक समझौता नहीं हो सका, ना ही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं ज्यादा लेनदेन के चक्कर में बिचौलिया युवती को फंसा कर रखे हुए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार