मीरजापुर में योगी सरकार पर बरसे आप नेता, जिस दिन मौका मिलेगा हमको भी टांग देंगे 

यादव मुख्यमंत्री का यादव खुद करें विरोध: संजय सिंह


डीएम को इसलिए बचाया क्योकि वो खोल देगा सीएम की पोल : संजय सिंह


आप के सांसद ने अधिकारियों के मोबाइल जब्त करने की उठाई मांग 

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। हाथरस में पोल खुलने के भय से जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का आरोप राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लगाया। उन्होंने कहा कि योगी को बचाने के लिए डीएम को बचाया गया। प्रदेश सरकार से लेकर डीएम तक के मोबाइल जब्त कर सीबीआई की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किए जाने की मांग की। 
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए हाथरस मामले में कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई व सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की जरूरत जताया। हाथरस के डीएम पर पीड़ित के परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भी अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होने सरकार की साजिश बताया। 


कहा कि डीएम के पास इस मामले में सीएम योगी के कई राज है। इसलिए डीएम को बचाया जा रहा है। संजय सिंह का कहना था कि सरकार दरिंदो को खुल कर बचा रही है। इसलिए हाथरस में यह सब हो रहा है। उन्होंने राहुल गाँधी और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि हमारे पास ऐसे सबूत है जो वक्त आने पर खोलेंगे। 


यदि प्रदेश की जनता बिरादरीवाद में फंसी रही तो विरादरी के चंद नेताओं को इसका फायदा मिलेगा। इसलिए जिस विरादरी का नेता जातिवाद करें तो इसका उस जाती के लोग खुलकर विरोध करें, नही तो देश की शिक्षा, कानून व्यवस्था व महिलाओं का सम्मान गर्त में चला जायेगा। हम लाठी, मुकदमा व जेल जाने से नही डरते है। रोने का काम कायर करते है, जहां योगी आदित्यनाथ खुद कायर है। देश की जनता व मीडिया के डर से ये लोग कार्यवाही नही कर रहे है, यदि ये न् होता तो हमें कबका टांग दिए होते।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार