लाडले को नवोदय विद्यालय में चाहते हैं पढ़ाना तो अभी करा लें पंजीकरण
कक्षा छह में प्रवेश प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि: 30 नवंबर 20
लखनऊ। अगर आप अपने लाडले को नवोदय विद्यालयों में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है। अपने बच्चे का आनलाइन पंजीकरण जरूर करा लें, जिसकी अंतिम तिथि तीस नवंबर है। कक्षा 6 सत्र 2021-22 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के इच्छुक हैं तो यथाशीघ्र आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय में 6वीं क्लास में सत्र 2021-22 एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। छात्र की उम्र एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए। जन्मतिथि की गणना में दोनों तिथियां शामिल हैं।