कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शीघ्र उतरेगा अंतरराष्ट्रीय विमान, स्वागत की तैयारी में लगा प्रशासन


 


कुशीनगर। भगवान बुद्ध की पूर्णिमा स्थली कुशीनगर में स्थित निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर अति शीघ्र विमान उतरेंगे । जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 8 से 10 अक्टूबर के बीच में श्रीलंका से आने वाला पहला विमान बोइंग 737 कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। कुशीनगर प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी इस विमान के स्वागत में अभी से लग चुके हैं।


जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर छोटे मोटे कार्य को छोड़कर लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले श्रीलंका के इस पहले विमान बोइंग-737 में 180 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इसको लेकर एयरपोर्ट पर कार्य कर रही आधा दर्जन कार्यदायी संस्थाएं दिन-रात काम कर निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने की कोशिश में जुटी हैं। अति शीघ्र कार्य पूरा कराने को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी व जिला प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।
बताया जा रहा है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शुरू होने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को टवीट कर दी थी और प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने किया था। उसी के क्रम में दोनों देश के अधिकारियों के बीच उड़ान को लेकर बातचीत की चहलकदमी बढ़ गई है ।दोनों देशों के बीच हुए वार्ता के क्रम में ऐसा माना जा रहा है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट इंटरनेशनल ही आएगी। उड़ान को लेकर अंतिम रूपरेखा तय हुई। 


आगामी आठ से 10 अक्टूबर के बीच श्रीलंका से बौद्ध श्रद्धालुओं का एक जत्था बोइंग-737 से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसमें कुल 180 यात्रियों की बैठने की जगह है लेकिन कोविड 19 को लेकर अल्टरनेट यात्री बैठेंगे, जिससे यात्रियों कि संख्या कम होगी। संभवतः 100 यात्रियों की आने की संभावनाएं हैं। कुशीनगर आने वाले श्रीलंकाई यात्रियों के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका स्वागत किया जाएगा। यहां से यात्रियों का दल कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार