कोटा आवंटन को लेकर आपस में ही भिड़ गये भाजपा नेता, वीडियो बनाने पर हुआ विवाद

एक-दूसरे पर लगाया गंभीर आरोप




जनसंदेश न्यूज़
बलिया। मुरलीछपरा ब्लाक के ग्राम पंचायत सुकरौली में कोटे दुकान की चयन प्रक्रिया चल रही है। इसी सिलसिले में बीते तीन अक्टूबर को बैठक हुई थी। बुधवार को दोनों पक्ष जिसमें वीर एकलव्य महिला स्वयं सहायता समूह व शिवशंकर महिला स्वयं सहायता समूह को बुलाया गया था। जिसके क्रम में दोनों पक्ष बैरिया ब्लाक पर आए इस दौरान मामूली वीडियो बनाने की बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना तूल पकडा कि मारपीट की नौबत आ गई। मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों पक्ष भाजपा से थे।


हुआ यूं कि बुधवार को ब्लाक पहुंचने के उपरांत दोनों समूह एक दूसरे पर आपत्ति कर रहे थे। इसबीच एक पक्ष के लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दयिा। इस पर दूसरे पक्ष ने ऐतराज जताया और कहा कि इसमें महिलाओं की भी रिकॉर्डिंग हो रही है। इसी को लेकर बात बढती चली गयी। मामला इस कदर तूल पकड़ता चला गया कि अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। खूब गाली गलौज हुई। मारपीट तक बात आ गई। बड़ी बात यह है कि दोनों ही पक्ष भाजपा से जुड़े हुए हैं। एक पक्ष का समर्थन भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू बिंद कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष का समर्थन भाजपा के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ताड़केश्वर गोड़ कर रहे हैं। अब दोनों एक दूसरे पर फर्जी दस्तावेज और दबंगई करने का आरोप लगा रहे हैं।



जानें क्या बोले आईएसबी बाबू
इस मामले पर बैरियाध्मुरलीछपरा ब्लाक के आईएसबी बाबू कमलेश यादव का कहना है कि दस्तावेज की जांच के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही समूह के लोग भारी तादाद में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इसके बाद वहां पर गाली गलौज और मार पीट की नौबत आ गयी। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार