किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले गये तीन युवक, किया सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज 
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया है।  


पीड़िता के भाई ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिग बहन 15 वर्ष को एक अक्टूबर की रात में धरवां  निवासी अखिलेश बिन्द अपने गांव के दो मित्रों  के साथ मिलकर शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गए।  तलाश करने पर 2 अक्टूबर को  मेरी बहन पतरही जौनपुर में मिली। 



पीड़िता ने अपने परिजनों से रो रो कर आप बीती बताई। उसने बताया कि अखिलेश अपने दोनों साथियो के सहयोग से शादी करने का बहना बनाकर मुझे ले गया और हमारे साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता का परिवार धरवां गांव में दाना भूनने की भट्टी लगाया है और प्रतिदिन धरवां गांव आकर दाना भूनने का काम करता था। 


उनके काम में पीड़िता भी सहयोग करने के लिए साथ रहती थी। इसी बीच धरवां के अखिलेश नामक युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा। गत दिनों अखिलेश ने अपने दो मित्रों के सहयोग से भगा ले गया। पीड़िता अपने गांव के स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा हैं। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि नामजद तहरीर मिली हैं। तीनों युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही हैं। पीड़िता को मेडिकल हेतु गाजीपुर भेजा गया हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार