खबर का असर, पीड़ित से 10 हजार की डिमांड करने वाले दारोगा हुये लाइन हाजिर, 24 घंटे के अंदर कार्रवाई



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के दरोगा मेराज खान का एक ऑडियो जिसमें की दस हजार रुपए एक पीड़ित से जीडी से नाम काटने के लिए मांग रहे थे। यह ऑडियो जैसे ही जनसंदेश टीम को मिला कि वायरल कर दिया गया। जिसका नतीजा रहा कि एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल 24 घंटे के अंदर उपनिरीक्षक मेराज खान को स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेज दिया। 


बता दें कि पड़री थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में 27 मई 2020 को सुभाष बिंद पुत्र झुरू बिंद एवं बाबूलाल बिंद पुत्र ललई बिंद तथा सीताराम पुत्र ललई बिंद के बीच मारपीट हुआ था। जहां मौके पर रामाश्रय पुत्र विश्व राम बिंद जो कि अपने मामा के यहां ही रहता है, मौजूद था। सुभाष बिंद, बाबूलाल तथा सीताराम बिंद के बीच मारपीट के दौरान सुभाष बंद का टूट गया। पीड़ित ने बताया कि जिसके बाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसमें रामाश्रय का नाम भी दिया गया। 


जो कि बीच बचाव करने के बाद कराह रहे मामा को अस्पताल ले गया था। जिसके चार माह बाद पड़री थाना के दरोगा मेराज खान ने राम आसरे को फोन करके अपनी बहन से दस हजार रुपए भेज कर जीडी से नाम कटवाने की बात कही। जिसकी पड़ताल में जनसंदेश टीम को बातचीत का आडियो व दरोगा जी द्वारा फोन किया गया स्क्रिनसाट मिल गया। जिसके बाद मामले को वायरल किया गया तथा संबंधित अधिकारियों से मामले के संदर्भ में बातचीत किया गया। 


निष्कर्ष यह रहा कि प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपए का रिश्वत मांग रहे उपनिरीक्षक मेराज खान को तत्काल थाना पड़री से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया। ज्ञात हो कि इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर जनसंदेश टीम द्वारा पीड़ित के बयान सहित दरोगा जी द्वारा किए गए स्क्रीनशॉट व ऑडियो को भी वायरल किया गया था। जिसका नतीजा यह रहा कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने पीड़ित से रिश्वत मांग रहे उप निरीक्षक को तत्काल थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार