कपड़े की दुकान में भीषण आग, घर के अंदर फंसा व्यापारी परिवार, बाल-बाल बची जान, लाखों का नुकसान
जवानों ने व्यवसाई-परिवार को आग के लपटों से निकाला बाहर
महाजन टोली स्थित आगलगी की घटना से मची चीख-पुकार
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाजन टोली स्थित कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आगलगी की सूचना तत्काल लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड के जवानों ने व्यवसाई के परिवार को घर से सकुशल निकालते हुए आग की लपटों पर काबू पाया। आगलगी की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को मिलते ही घटना पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया।
कोतवाली क्षेत्र के नियाजी मुहल्ला निवासी संतोष केसरी की थोक कपड़े की दुकान है। बुधवार की रात संतोष केसरी दुकान बंद कर दुकान के ऊपर बने मकान में परिवार के पास चले गए। रात्रि करीब ग्यारह बजे दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस सहित फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने मकान में फंसे व्यवसाई के परिवार को सुरक्षित घर से बाहर निकाला। इसके साथ ही कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शहर कोतवाल दिलीप सिंह ने आगलगी की सूचना उच्चाधिकारियों देने के साथ ही भारी फोर्स को बुलवाया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी एवं सीओ सिटी ओजस्वी चावला मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। व्यवसाई संतोष केसरी ने बताया कि दुकान बंद कर ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ रहने चला गया।
करीब ग्यारह बजे रात्रि में नीचे से पड़ोसियों की चीक-पुकार की आवाज सुनाई दी। तब बालकनी में आकर देखा तो नीचे स्थित मेरी दुकान आग का गोला बन कर धधक रही है। यह देख परिवार के लोग चिखने-चिलाने लगे। हमारे एवं परिवार के आंखों के सामने ही दुकान जलकर खाक हो गई। हालांकि आगलगी की घटना शार्ट सर्किट से हुई है। जिससे दुकान में रखा लाखों का कपड़ा स्वाहा हो गया। गलीमत रही कि पुलिस टीम एवं फायर बिग्रेड के जवानों ने मेरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया।