जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से कूदकर कोरोना पॉजीटिव मरीज ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जिला अस्पताल में कोविड सेंटरों में आये दिन वहां कोई ना कोई घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल के कूदकर कोरोना पॉजीटिव मरीज ने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन सहित हॉस्पिटल प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बनीं हुई थी। जिससे मरीज का नाम-पता नहीं मालूम हो पाया।
विस्तृत खबर के लिए प्रतिक्षा करें.....