जैकलीन ने सोशल मीडिया पर सुंदरता को किया परिभाषित 


बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट पर सुंदर होने के विचार को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में वह सफेद रंग की ड्रेस में कार के भीतर बैठ कर पोज देते हुए नजर आ रही हैं।


उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि "स्ट्रांग इज द न्यू प्रिटी।" बता दें कि अभिनेत्री ने हाल ही में 10 महीने बाद अपनी मां से मिलने के बारे में पोस्ट किया था। वहीं, वर्कफ्रंट  पर जैकलीन अगली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर ने भी अभिनय किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार