जालसाजों ने प्रधान के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख रुपये, बैंक पर मिस गाइड का लगाया आरोप



जनसंदेश न्यूज़
दुध्दी/सोनभद्र। स्थानीय इंडियन बैंक खाते से भारी भरकम रकम फ्राड का मामला सामने आया है। बैंक से दुमहान ग्राम प्रधान के खाते से दो बार में एक लाख 45 हजार दो सौ नब्बे रुपये निकाल लिया गया है। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित प्रधान ने आनन फानन में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। 


तहरीर के मुताबिक ग्राम प्रधान दुमहान रामसुरेश कुशवाहा ने बताया कि उनका खाता इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) शाखा दुध्दी में है। पांच अक्टूबर को एक बार 121300 रुपये व दूसरे बार में 23990 रुपये फ्लिपकार्ट से निकाल लिया गया। रकम कटने का कोई भी मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने चेक के माध्यम से एक लाख रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मी द्वारा पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं है। 


इसके बाद पता चला कि दो बार में पैसा निकल चुका है। आरोप लगाया कि यह सब बैंक प्रबंधन द्वारा ही मिसगाइड किया है। पीड़ित प्रधान ने पैसे वापस किये जाने की मांग को लेकर गुहार लगाई है। इस संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक नितिन कुमार से सेलफोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने में आनाकानी किया। दूसरी बार फोन लगाने पर समस्या का समाधान कर दिया जाना बताया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार