हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही कोतवाली में हाजिर हुई बाहुबली विधायक की एमएलसी पत्नी

संपत्‍ति विवाद में विधायक पति विजय मिश्र पहले से हैं गिरफ्तार 


विवेचना अधिकारी के सामने उपस्थित होकर आरोपों के खिलाफ रखा पक्ष 




जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। पूर्वांचल की सियासत में अपना अलग रसूख रखने वाले चर्चित विधायक विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा को मंगलवार को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गईं। बुधवार को वह विवेचना अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुई। सम्पत्ति विवाद के एक मामले में विधायक के करीबी रिश्तेदार ने विधायक समेत पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए एमएलसी रामलली मिश्र फरार चल रहीं थीं, जबकि विजय मिश्र की मध्यप्रदेश से पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। 


इलाहबाद हाईकोर्ट से मिर्जापुर एमएलसी रामलली मिश्र को सशर्त जमानत मिली है। बुधवार को वह विवेचना अधिकारी के सामने अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हुई। विधायक विजय मिश्र की गिरफ्तारी के बाद वह फरार थीं। हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत देने के बाद एक सप्ताह तक पूछताछ में सहयोग के लिए विवेचनाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने का अदालत ने आदेश दिया है। 


बुधवार को एमएलसी रामलली मिश्रा गोपीगंज थाने में विवेचनाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने ऊपर लगे आरोपों के सम्बन्ध सफाई दी। सम्पत्ति विवाद के इस मुकदमे की वजह से बाहुबली विधायक विजय मिश्र और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गईं। पत्नी और बेटे विष्णु मिश्र के साथ बेटी सीमा मिश्र पर भी रिश्तेदारों को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। पत्नी रामलली की रिहाई के बाद विधायक को थोड़ी राहत कि सांस मिल सकती है। 


एमएलसी रामलली मिश्रा के साथ मौजूद अधिवक्ता हंसाराम ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा 5 अक्टूबर 2020 के आदेश में एक लाख पचास हजार का पर्सनल बांड व्यक्तिगत रूप से दाखिल करेंगी और दो जमानतदार को भरने के साथ एक सप्ताह तक प्रतिदिन थाने में दिन के ग्यारह बजे उपस्थित होकर विवेचना में सहयोग करेंगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार