हाथरस पहुंचे आप नेता संजय सिंह पर युवक ने फेंकी स्याही, आरोपी गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। हाथरस कांड को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार सत्ता पक्ष पर हमलवार है। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार के घर भी विभिन्न पार्टियों के नेताओं आना-जाना जारी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) पीड़िता के परिजनों के यहां पहुंचे। पीड़िता के परिजनों से मिलकर जब वें बाहर निकले तो एक युवक द्वारा उनके ऊपर स्याही फेंक दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान संजय सिंह कहा कि परिवार वाले डरे हुए हैं, पूरा गांव ही छावनी बना दिया गया है। वहीं स्याही फेंके जाने को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कहा कि इससे भाजपा के चरित्र का पता चलता है।