हाथरस में बवाल के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, ऐसी मिलेगी सजा जो उदारहण होगी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के हाथरस (Hathras) में गैंगरेप कांड पर चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने यूपी में माताओं-बहनों के साथ अत्याचार और उनके स्वाभिमान पर क्षति पहुंचाने वालों का समूल नाश किये जाने की चेतावनी दी।
सीएम ने ट्वीट (Tweet) किया कि ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।’