हाथरस की पीड़ित बेटी को कैंडिल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि


देवरिया। हाथरस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता तस्लीम मलिक के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पीड़ित बेटी को श्रद्धांजलि भी दी गई तस्लीम मलिक ने कहा कि हाथरस की पीड़ित बेटी को न्याय मिलना चाहिए तथा शासन-प्रशासन जिस तरह पीड़ित परिवार, मीडिया और राजनेताओं के साथ व्यवहार कर रहा है, यह लोकतंत्र के लिए घातक है।


इस दौरान गौहर अली, जयप्रकाश कुशवाहा, इजहार बबलू, महमूद अंसारी, मोनू खान, उमर लारी, सद्दाम, अजय कनौजिया, भीम विश्वकर्मा, सोनू गुफरान, रविंद्र त्रिपाठी, मीनू, मुन्ना चौरसिया, इमरान अंसारी, जुनैद, प्रिंस,बबलू, गोलू, जुगनू,शम्स राजा,अनिल यादव, सोनू, आतिफ, ताज, बिट्टू, रोहित, प्रिंस, अरशद, लड्डू, इरफान, सिंटू, राजू, अंसार, आफताब, विनोद, चिंटू आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार