हाथरस कांड पर राजनीति गरमाई, आरएलडी का प्रदर्शन


हाथरस कांड को लेकर प्रदेश सरकार पर विपक्षी पार्टियों द्वारा इस कांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हाथरस के गांव फुलझड़ी में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। तभी जयंत चौधरी और आरएलडी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस लाठीचार्ज को लेकर बिजनौर जनपद के आरएलडी कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।


 


 हाथरस कांड में गुड़िया की मौत के बाद जहां यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है तो वही गुड़िया की मौत के बाद राजनीति विपक्षी पार्टियों में गरमा गई है। बलात्कार के बाद गुड़िया की मौत के मामले को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो वही गुड़िया के परिजनों से मिलने जा रहे आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कल लाठियां भांजी थी। इसको लेकर आरएलडी के कार्यकर्ताओं में जहां नाराजगी है तो वहीं प्रदेश सरकार के खिलाफ आरएलडी के कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदर्शन करने को मजबूर है। जनपद बिजनौर के आरएलडी पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जुलूस निकालते हुए जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वही राहुल चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगाता विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पुलिस और प्रशासन के माध्यम से जहां उत्पीड़न किया जा रहा है वही विपक्षियों को प्रदेश की समस्याओं पर जनता को जागरूक करने पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजी जा रही हैं और मुकदमा लिख कर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। विपक्ष प्रदर्शन ना करें प्रदेश सरकार की इस नीति के खिलाफ हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग करते हैं और इस घटनाक्रम को लेकर हमने जिला प्रशासन के आला अधिकारी को एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार