हाथरस कांड में बंद आरोपियों की जेल में पहुंचे भाजपा सांसद, जेलर ने आरोपियों से मिलने से रोका!
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के हाथरस (Hathras) में हुए कथित गैंगरेप (Gangrape) के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई है। राज्य सरकार ने जहां इस मामले की सीबीआई जांच (CBI investigation) की सिफारिश की है, वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हुई है। इसी बीच बीजेपी (BJP) के एक सांसद (MP) ने कुछ ऐसा कार्य कर दिया कि सनसनी मच गई। भाजपा के स्थानीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर (Rajveer Singh Diler) इस कांड के आरोपी चारों युवक जिस जेल में बंद है, उसके जेलर से मिलने पहुंच गये।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि सांसद जेल में आरोपियों से मिलने गये थे, जहां जेलर ने उन आरोपियों से उन्हें मिलने नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ सांसद ने इस बात से इंकार किया। हालांकि जेलर ने इस मामले में कुछ भी बोलने बचते रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के घर पर सर्व समाज की पंचायत में गैंगरेप प्रकरण में जेल भेजे गए सभी आरोपियों को निर्दोष बताया गया। इस मौके पर यूपी सरकार के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के फैसले का स्वागत भी किया गया। वहीं पूर्व विधायक ने चार वकीलों को एसआईटी के अधिकारियों से मिलकर पक्ष रखने की भी जिम्मेदारी सौंपी।