हाथरस कांड को लेकर बाल्मीकि समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


हाथरस में बलात्कार की पीड़िता मनीषा बाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए बिजनौर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जनपद भर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। 


उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम मदान ने कहा कि बाल्मीकि समाज के लोगों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान सर्व समाज के लोगों लोगों की सेवा को अंजाम दिया है लेकिन प्रदेश में हमारी बेटियों की इज्जत व जीवन सुरक्षित नहीं है। ऐसी निरंकुशता व संवेदनहीनता व कार्यवाही आजाद भारत में कहीं देखने को नहीं मिली जो इंसानियत एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है। इसलिए हम बाल्मीकि समाज के लोग पीड़ित मनीषा बाल्मीकि व उसके पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग करते है। हमारी मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए। और प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ रिटायर न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। मनीषा बाल्मीकि के पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाई जाए। पीड़ित परिवार को दबंगों से ज़ुल्म ज़्यादती से बचने के लिये वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए और जिलाधिकारी हाथरस को निलंबित किया जाए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार