हाथरस जा रहे काफिले को रोका तो पैदल ही निकल पड़े राहुल और प्रियंका, भारी फोर्स तैनात


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। हाथरस गैंगरेप मामले में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां सारे सियासी दल भाजपा पर हमलवार हो गये है। वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में भी उबाल हो गया है। गुरूवार की सुबह पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के लिए जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा जीरो प्वॉइंट पर रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया है। काफिला रोके जाने के बाद राहुल और प्रियंका कड़े सुरक्षा घेरे में पैदल ही हाथरस के लिए रवाना हो गये। 



छावनी में तब्दील हुआ इलाका
नोएडा पुलिस ने 0 प्वॉइंट से यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए सभी लेन बैरिकेड लगाकर बंद कर दी हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जब बैरिकेड हटाने की कोशिश तो पुलिस फोर्स और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस द्वारा काफिले की गाड़ियां रोके जाने के बाद राहुल और प्रियंका कड़े सुरक्षा घेरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही हाथरस के लिए निकल पड़े हैं। हालात को काबू करने के लिए पुलिस लाइन से और फोर्स जीरो प्वॉइंट पर बुलाया गया है। दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर से कांग्रेसियों की भीड़ भी मौके पर पहुंच रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार