हाथरस गैंगरेप और मौत पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई



नई दिल्ली।  उत्तरप्रदेश  के हाथरस में दलित युवती से सामूहिक बलात्कार और मौत के मामले की जाँच सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने सम्बन्धी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट  मंगलवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है।


इसमें मामले की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की गई है।  याचिका में जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की मांग भी की गई है। दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, विकास ठाकरे, रुद्र प्रताप यादव और सौरभ यादव ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि यूपी में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। एजेंसी


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा