गांव के ही एक ने लड़की को भगाया तो दूसरे ने छिपाया, चार दिन बाद युवती हुई बरामद तो.....
युवती को बरामद कर मामले में छानबीन कर रही पुलिस
जनसंदेश न्यूज
इमिलिया चट्टी/चंदौली। अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला सामने उस समय सामने आया। जब एक युवती 4 दिन से संदिग्ध हालात में लापता रही। वहीं पुलिस के मुताबिक उसके पिता मंगलवार से गायब युवती की तहरीर देने के लिए थाने पर शनिवार को आए जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक घटना के 4 दिन बाद पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है। वही सूत्रों के मुताबिक 4 दिन से लापता युवती भी पुलिस के कब्जे में है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना पर उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि मंगलवार की शाम करीब 05.30 बजे उसकी पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष घर से कही चली गयी। जिसे उसी गांव के गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा कही छुपा कर रखने की आशंका जताई गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवती को बरामद कर उसे भगाने व छिपाने में सहयोग करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।