एलएसी पर तनाव के बीच मोदी और शी जिनपिंग होंगे आमने-सामने
नई दिल्ली। गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद एलएसी पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे माहौल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अगले महीने मुलाकात होने जा रही है। कोरोना काल के चलते यह मुलाकात वर्चुअल ही होगी।
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के नेता 17 नवंबर को ब्रिक्स समिट के दौरान बातचीत कर सकते हैं। चीन के राष्ट्रपति कहते रहे हैं कि उनका देश क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहता है, पर बॉर्डर के करीब बड़ी संख्या में सैन्य और हथियारों का जमावड़ा कर चीन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। इसके जवाब में भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा पर बड़ी तैनाती कर रखी है। इसके तुरंत बाद 20-21 नवंबर को जी-20 समिट में भी दोनों देशों के प्रमुख आमने-सामने होंगे जिसका आयोजन सऊदी अरब कर रहा है। एजेंसी