एआरएम से भिड़ा रोडवेज का संविदा चालक, चार पर मुकदमा दर्ज
रोडवेज परिसर में चालक व एआरएम की देखने को मिली नूरी कुश्ती
देवरिया- जनपद के परिवहन विभाग के कर्मचारियों में उस समय आफरा तफरी मच गयी जब अचानक एक संविदा चालक और ए0आर0एम0 सें भीड़ गया, बीच रोडवेज परिसर में एआरएम और चालक की धक्का मुक्की तकरीबन 10 मिनट तक चलती रही। वहां खड़े यात्रियों के बीच-बचाव के बाद मामला शान्त हुआ। हालांकि मामले की तहरीर एआरएम ने सदर कोतवाली में दिया जिस पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ धारा 323,504,506,353,332 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को किसी बात को लेकर एआरएम संविदा चालक को डाट रहे थे, एआरएम का इस तरह डाटना संविदा चालक को बुरा लगा और वह उनकी बातों पर आपत्ति जताने लगा धीरे-धीरे बात बढ़ती गयी और कुछ ही देर में संविदा चालक और एआरएम आपस में भिड़ गये और लगभग 10 मिनट तक हाथापाई करते रहे। मामले को बढ़ता हुआ देख वहां खड़े यात्रियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर मामला शान्त हुआ। हालांकि एआरएम ने चालक के इस तरह के कृत्य से आहत होकर मुकदमा दर्ज करने के लिए एआरएम ने सदर कोतवाली में तहरीर दिया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बंध में सदर कोतवाल चन्द्रभान सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर में एक सविदा चालक एआरएम से भीड़ गया था। इस मामले में एआरएम की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ धारा 323,504,506,353,332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।