दोस्त ही बना दुश्मन, गले में रस्सी का फंदा डालकर नगदी व मोबाइल ले उड़ा दोस्त



जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त का हाथ पैर बांध कर लूट लिया। हालांकि किसी तरह युवक चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा लिया। 


सूचना के मुताबिक नगर पंचायत के सुभाष नगर निवासी सभासद महेन्द्र राय का भतीजा अमन कुमार (17) का मित्र अरशद अंसारी (19) उसे साइकिल से ले गया। जेठमलपुर मोड़ के समीप अरशद ने अमन कुमार के गले में रस्सी का फंदा डालकर नहर की पटरी पर ढकेल दिया और उसकी जेब में पांच हजार नगदी व मोबाइल सेट लेकर फरार हो गया। 


थोड़ी देर बाद जब अमन होश में आया जेठमलपुर मोड़ के समीप पहुँच कर स्थानीलय लोगों से आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामला थाने पहुँचा तो पुलिस भी सक्रिय होकर किशोर को धर दबोचा। जिसके घर पहुंचकर पैसा और मोबाइल बरामद करते हुए हत्या के प्रयास में विधिक कार्रवाई कर अगली कार्रवाई मे जुट गयी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार