दूसरी दुल्‍हन को छोड़कर रफ्फूचक्कर हुआ बीएसएफ जवान, न्याय के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार

बीएसएफ के जवान के इस कारनामे से ससुरालजनों में भारी आक्रोश


विवाहिता ने लगाई उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार,पति हुआ फरार




जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बीएसएफ के एक जवान ने युवती से दूसरी शादी रचाकर फरार हो गया। युवती से सीएम सहित उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है।


सराय ममरेज थाना क्षेत्र के शाहबपुर गांव निवासी हंसराज भारतीय जो बग्घी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह अपनी बेटी गीता देवी का विवाह 7 अगस्त 2016 में बेनीगंज थाना करेली निवासी बाबूलाल भारतीय के बेटे राजेश कुमार भारतीय से हिंदू रीति रिवाज से किया था। राजेश भारतीय जो एक बीएसएफ का जवान है। वही विवाहिता का आरोप है कि पति द्वारा पहले भी एक शादी किया गया था जिसकी पत्नी मर जाने के बाद विवाहिता गीता देवी के घर वालो को बिना बताए छुपाकर किया गया। फिर हाल बीएसएफ के जवान राजेश कुमार के साथ विवाहिता एक महीना थी। उसके बाद वह अपनी ड्यूटी पर चला गया। आज तक उसका पता नहीं चला। 



वही फोन पर सम्पर्क न होने विवाहिता के घर वाले जब उसके घर कुछ दिन बाद पहुंचे तो पता चला कि बेनीगंज का मकान बेचकर वह परिवार के साथ फरार हो गया है। इतना सुनकर विवाहिता के परिवारजनों के कान खड़े हो गए। विवाहिता का संपर्क आज तक बीएसएफ के जवान और उनके घर वालों से नहीं हो सका। फिर हाल देश की रक्षा करने वाला जवान द्वारा एक विवाहिता के साथ धोखाधड़ी किया गया। 


जिस पर विवाहिता ने डीएम, एसएसपी, डीआईजी आईजी, महिला थाना, मुख्यमंत्री, करेली इंस्पेक्टर, सराय ममरेज इंस्पेक्टर समेत अन्य उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति व उसके घर वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आज तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जिससे विवाहिता को न्याय नहीं मिल सका। फिर भी वह न्याय का दरवाजा लगातार खटखटा रही है। अब देखना यह है कि योगी सरकार में इसे न्याय कब मिलेगा।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार