दिनभर दौड़ता रहा प्रशासन, जिला मुख्यालय पर नही मिली दिन भर बिजली


विद्युत विभाग सयुंक्त कर्मचारी संघ के कार्य वहिष्कार के मद्देनजर,डीएम, एस पी ने जिले के पावर हाउस का निरीक्षण कर विद्युत वयवस्था के सुचारू रहने का जारी रखा प्रयास।


सिद्धार्थनगर ।विद्युत विभाग सयुंक्त कर्मचारी संघ के कार्य वहिष्कार एवं आन्दोंलन के दूसरे दिन जिला मुख्यालय सहित तमाम स्थानों पर वेवस्था चरमरा गई,जिला मुख्यालय पर सुबह से लेकर शाम  समाचार लिखे जाने तक बिजली नही आई थी। यही नही प्रशासन द्वारा जारी किए गए केन्ट्रोलरूम का नंबर भी नही लग रहा है। जिससे लोगो को कोई सही जानकारी भी नही मिल पा रही थी। प्रशासन द्वारा पूरे जिले के विद्युत केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था परन्तु जिले के कुछ स्थानों पर वेवस्था ठीक तो कई स्थानों पर बिजली गुल रही।


जिलाधिकारी  दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक  राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा जनपद के समस्त पावर हाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान  पावर हाउस पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा वार्ता  की। जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत की सप्लाई चलती रहनी चाहिए  जिससे जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो लोग स्वयं से ड्यिूटी करना चाहते है वह ड्यिूटी कर सकता है। जिलाधिकारी ने पावर हाउस पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की पावर हाउसों पर तैनात नोडल अधिकारी/कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार