दिग्गज कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 40 हजार के करीब
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक तथा अन्य दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स लगातार पाँचवें दिन चढ़ता हुआ आज 40 हजार अंक के करीब पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद हुआ।
कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा कमजोर रही और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों में शुरुआती गिरावट देखी गई, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेशकों के लिवाल रहने से कुछ ही देर में दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में लौट आये। सेंसेक्स 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 39,878.95 अंक पर और निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,738.85 अंक पर पहुँच गया। लगातार पाँच कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 1,905 अंक और निफ्टी 516 अंक से अधिक की छलाँग लगा चुका है। कमजोर निवेश धारणा के कारण मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली रही।