देवरिया-सलेमपुर लार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत
बोलेरो, स्कूटी, बाइक की देर रात हुई दुर्घटना
सलेमपुर,देवरिया। सोमवार की देर रात्रि, सलेमपुर लार मार्ग पर बोलेरो, बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमेंं पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो, बाइक और स्कूूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुन राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल को गड्ढे से बाहर निकाला। घायल को तत्काल लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। घटना, सोमवार रात पौने 12 बजेे के करीब की है। लार की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार बोलेरो, लार- सलेमपुर मार्ग पर सहजोल-मझवलिया के पास सलेमपुर की तरफ से आ रही एक बाइक और स्कूटी से टकरा गई।
इसके बाद बोलेरो बेकाबू होकर पुल जा टकराई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल और शवों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी लार पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो देवरिया और एक गोरखपुर का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक अन्य दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लार थाने के निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया कि सोमवार रात क्षेत्र के सहजोल-मझवलिया के पास स्कूटी, बाइक और बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त मिलीं। मौके पर छह लोग अचेत अवस्था में पड़े थे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतकों में एक की पहचान लार थाना क्षेत्र के रावत पार अमेठिया निवासी राजन सिंह, कपरौली निवासी प्रमोद यादव और गोरखपुर के सहजनवा निवासी प्रिंस तिवारी के रूप में हुई है। बाकी दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।