देवरिया में हाथरस की पीड़िता कों न्याय दिलाने के लिए सपाईयों ने रखा मौन व्रत


देवरिया-समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ0 दिलीप यादव की अध्यक्षता गांधी जयन्ती अवसर पर अपनी समस्याओ को लेकर मौन व्रत रखा। इस दौरान सपाईयों के हाथ में श्लोगन था जिस पर उनकी मांगे लिखी हुई थी। मौन व्रत की शुरूआत सपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सनमति  दे भगवान गायन के पश्चात किया। 
   


 जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में हाथरस की बेटी का अंतिम संस्कार परिवार जनों की अनुपस्थिति में करने सहित अन्य जनपदों में बेटियों के साथ हो रहे हैवानियत की घटनाओं ,हत्या,लूट, भ्रष्टाचार,किसानों के ऊपर लाए गए काला कानून, बढ़ती महंगाई, ऐतिहासिक बेरोजगारी, विपक्ष तथा सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं  किसानों के फसलों का हुए नुकसान आदि मुद्दों को लेकर आयोजित था। सभी समाजवादी साथी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे समय तक शांतिपूर्वक चिलचिलाती धूप में मौन धारण कर गांधी प्रतिमा के सामने  बैठे रहे । उनके हौसले को उमस और भारी गर्मी भी नहीं डिगा सकी । युवा साथी तथा कई वरिष्ठ नेता अपने हाथों में हाथरस की हैवानियत बालिका का लिखा स्लोगन,  ऐतिहासिक बेरोजगारी, किसान बिल ,एवं विपक्ष तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न आदि लिखित तखतियों पर स्लोगन लिए हुए थे । शांति व्यवस्था के मद्देनजर नगर पालिका परिषद देवरिया में जिला प्रशासन ने भारी पुलिस तैनात किया था।महिला पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखी। समाजवादियों का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार